गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बनी टीम
फोटो माधव 32 नंबर- डीएम ने की अधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा- हर विभाग की जिम्मेवारी तयसंवाददाता, मुजफ्फरपुरजिलाधिकारी अनुपम कुमार ने बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक की. गणतंत्र दिवस के दिन शहर की साफ-सफाई व रंग-रंगोन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. वहीं स्वतंत्रता सेनानी के […]
फोटो माधव 32 नंबर- डीएम ने की अधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा- हर विभाग की जिम्मेवारी तयसंवाददाता, मुजफ्फरपुरजिलाधिकारी अनुपम कुमार ने बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक की. गणतंत्र दिवस के दिन शहर की साफ-सफाई व रंग-रंगोन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. वहीं स्वतंत्रता सेनानी के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था, पुष्पगुच्छ, शॉल आदि की व्यस्था करने का निर्देश नजारत उप समाहर्त्ता को दिया गया है. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने की पूरी जिम्मेदारी ट्रैफिक इंस्पेक्टर को मिली. परेड में सभी प्लाटून, एनसीसी, स्काउट, फायर ब्रिगेड की टीम भाग लेगी. एसएसबी, बीएमपी, सीआरपीएफ के वरीय अधिकारियों से परेड में भाग लेने के लिए अपने प्लाटून को भेजने का निर्देश दिया. राष्ट्रगान के लिए टीम बनाने की जिम्मेवारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई है. झांकी में पूर्व वर्ष की तरह उद्योग केंद्र, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्यान, कृषि, आत्मा, वन प्रमंडल, श्रम, डीआरडीए, प्रकल्प, बाल विकास, सहकारिता, जीविका, कल्याण, केंद्रीय कारा, सांख्यिकी, पुलिस, उत्पादन, लोक सेवा, आपदा प्रबंधन, आपूर्ति, व ऊर्जा विभाग को अच्छी झांकी निकालने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा फैंसी मैच में फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट मैच होगा. संध्या में आम्रपाली ऑडिटोरियम में रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा. बैठक में डीडीसी कंवल तनुज, प्रशिक्षु आइएएस जितेंद्र गुप्ता, अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधक भानु प्रताप सिंह, एएसपी राजीव रंजन, एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.