बाप को मृत बता बेटे ने बेची लाखों की जमीन
-झपहां के सवा कट्ठा जमीन की रजिस्ट्री की-कपूर्रीनगर निवासी यदुपति सहनी ने दर्ज कराया मामला-बेटा सहित आठ को बनाया अभियुक्त वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. लाखों रुपये की लालच में कलियुगी बेटे ने अपने बाप को मृत बता कर झपहां की सवा कट्ठा जमीन बेच दी. जब बाप को पूरे मामले की जानकारी हुई तो उसने बेटा सहित […]
-झपहां के सवा कट्ठा जमीन की रजिस्ट्री की-कपूर्रीनगर निवासी यदुपति सहनी ने दर्ज कराया मामला-बेटा सहित आठ को बनाया अभियुक्त वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. लाखों रुपये की लालच में कलियुगी बेटे ने अपने बाप को मृत बता कर झपहां की सवा कट्ठा जमीन बेच दी. जब बाप को पूरे मामले की जानकारी हुई तो उसने बेटा सहित आठ लोगों पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार, बालूघाट कपूर्रीनगर में यदुपति सहनी रहते है. उनका कहना था कि अहियापुर थाना क्षेत्रके झपहां में उनकी सवा कट्टा जमीन थी. उनके बेटे राम प्रवेश सहनी ने 24 फरवरी को उसे मृत बता कर लाखों रुपये की लालच में जमीन की रजिस्ट्री कृष्ण गोपाल व सुनील कुमार को कर दी. दोनों सगे भाई है. बालूघाट में ही दोनों रहते है. यदुपति ने बेटा सहित आठ पर मामला दर्ज कराया है, जिसमें नंद किशोर साह, राज किशोर साह, अनिल साह, राज कुमार गुप्ता व शीला देवी भी है. इधर, नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि कोर्ट परिवाद के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. ताला तोड़ने का प्रयास सरैयागंज में मंगलवार की रात रेडिमेड कपड़े की दुकान ओम ट्रेडर्स का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया. बुधवार की सुबह सूचना मिलने पर नगर पुलिस ने मामले की छानबीन भी की. हालांकि प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. बताया जाता है कि मकान मालिक के जग जाने पर चोरी की घटना नहीं हो पायी.