गरीब बच्चों को पढ़ायेंगे एमआइटी के छात्र
मुजफ्फरपुर.एमआइटी कॉलेज के छात्रों वर्ष 2015 को ‘इयर विथ सोसाइटी’ के रू प में मनायेंगे. इसके तहत छात्र छात्र स्लम बस्ती व पिछड़े इलाकों में जाकर वहां के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देंगे. इसकी शुरुआत 14 फरवरी से होगी. फिलहाल बस्ती या मोहल्ला की चयन की प्रक्रिया जारी है. जनवरी के प्रथम सप्ताह में इसकी […]
मुजफ्फरपुर.एमआइटी कॉलेज के छात्रों वर्ष 2015 को ‘इयर विथ सोसाइटी’ के रू प में मनायेंगे. इसके तहत छात्र छात्र स्लम बस्ती व पिछड़े इलाकों में जाकर वहां के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देंगे. इसकी शुरुआत 14 फरवरी से होगी. फिलहाल बस्ती या मोहल्ला की चयन की प्रक्रिया जारी है. जनवरी के प्रथम सप्ताह में इसकी घोषणा कर दी जायेगी. यह फैसला बुधवार को कॉलेज के छात्रों की बैठक में लिया गया. इसमें आदित्य सौरभ, प्रशांत आजाद, अनिकेत वर्मा, मो नाजिस, प्रभाकर आजाद, अविनाश, मीर अली सहित अन्य छात्र मौजूद थे. गौरतलब है कि अभी तक एमआइटी कॉलेज के छात्र अपने गलत बर्ताव व स्थानीय लोगों के साथ मारपीट आदि के लिए बदनाम थे. ऐसे में उनका यह फैसला अपनी छवि सुधारने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है.