मुजफ्फरपुर. नक्सली हमले को लेकर आरपीएफ ने सभी स्टेशनों पर जवानों को अलर्ट कर दिया है. स्टेशन व रेलवे लाइन पर गश्त बढ़ा दी गयी है. आरपीएफ प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर जंकशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी है. इसके अलावा भगवानपुर, सराय, तुर्की, कुढ़नी आदि स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती गयी है. इन रेलखंड पर जवानों को गश्त करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन के समीप किसी को देखे जाने पर उसे हिरासत में लेने का निर्देश दिया गया है. ट्रेनों में भी सुरक्षा को लेकर जवानों की तैनाती की गयी है. ट्रेनों में किसी यात्री पर शंका होने पर उसे हिरासत में लेने का निर्देश दिया गया है. सीतामढ़ी रेलखंड पर सवारी गाड़ी से पहले माल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. देर शाम चलने वाली ट्रेनों पर भी नजर रखी जा रही है. किसी भी ट्रेन को रद्द नहीं किया गया है.
नक्सली अलर्ट को लेकर आरपीएफ ने बढ़ाई सुरक्षा
मुजफ्फरपुर. नक्सली हमले को लेकर आरपीएफ ने सभी स्टेशनों पर जवानों को अलर्ट कर दिया है. स्टेशन व रेलवे लाइन पर गश्त बढ़ा दी गयी है. आरपीएफ प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर जंकशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी है. इसके अलावा भगवानपुर, सराय, तुर्की, कुढ़नी आदि स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है