नव वर्ष के स्वागत को तैयार जुब्बा सहनी पार्क
फोटो मेयर का निरीक्षण व तैयारी का – युद्ध स्तर पर पार्क की व्यवस्था को किया गया चुस्त-दुरुस्त – छह दर्जन कर्मचारी व आधा दर्जन अधिकारियों की पार्क में प्रतिनियुक्ति मुजफ्फरपुर. नये वर्ष के स्वागत को लेकर शहर का एक मात्र जुब्बा सहनी पार्क सज-धज कर तैयार हो गया है. शहरवासी आज नये वर्ष के […]
फोटो मेयर का निरीक्षण व तैयारी का – युद्ध स्तर पर पार्क की व्यवस्था को किया गया चुस्त-दुरुस्त – छह दर्जन कर्मचारी व आधा दर्जन अधिकारियों की पार्क में प्रतिनियुक्ति मुजफ्फरपुर. नये वर्ष के स्वागत को लेकर शहर का एक मात्र जुब्बा सहनी पार्क सज-धज कर तैयार हो गया है. शहरवासी आज नये वर्ष के मौके पर कुछ पल वहां बिता सकते हैं. शहरवासियों की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए नगर-निगम प्रशासन भी पूरी तैयारी किये हुए है. पार्क की साफ-सफाई से लेकर रंग-रोगन तक किया गया है. चप्पे-चप्पे में निगम कर्मचारियों की तैनाती की गयी है. बुधवार को इसका जायजा लेने के लिए महापौर वर्षा सिंह जुब्बा सहनी पार्क पहुंची. उनके साथ नगर के पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी भी थे. महापौर ने पूरे पार्क का निरीक्षण किया. साफ-सफाई से लेकर प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था को देखने के बाद उन्होंने नगर आयुक्त से मोबाइल पर बातचीत कर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए एसएसपी को पत्र लिखने का कहा. मेयर के कहने से पहले ही नगर आयुक्त सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर एसएसपी को पत्र लिख चुके हैं.