नगर विधायक की उपलब्धि पर माले का सवाल
मुजफ्फरपुर. नगर विधायक सुरेश शर्मा की उपलब्धि पर भाकपा माले के युवा नेता सूरज कुमार सिंह ने सवाल करते हुए कहा कि कुछ सवालों का जवाब मांगा है. विगत विस चुनाव में सूरज माले प्रत्याशी रह चुके हैं. सूरज ने कहा कि स्मार्ट सिटी बनने से किसी का विरोध नहीं है, लेकिन शहर के अंदर […]
मुजफ्फरपुर. नगर विधायक सुरेश शर्मा की उपलब्धि पर भाकपा माले के युवा नेता सूरज कुमार सिंह ने सवाल करते हुए कहा कि कुछ सवालों का जवाब मांगा है. विगत विस चुनाव में सूरज माले प्रत्याशी रह चुके हैं. सूरज ने कहा कि स्मार्ट सिटी बनने से किसी का विरोध नहीं है, लेकिन शहर के अंदर छोट-छोटे स्वरोजगार में लगे हजारों भूमिहीनों के लिए कोई जगह नहीं है. शहर को सुंदर बनाने के नाम पर गरीबों की झोपड़ी उजाड़ी जाती है. माले नेता ने सवाल किया है कि चार वर्षो के दौरान विकास मद में खर्च की गयी राशि का हिसाब भी जनता को देना चाहिए. साथ ही बिजली बिल और गंदगी की समस्या दूर करने पर ही जवाब देना चाहिए.