आइसा ने जलाया पीएम का पुतला
मुजफ्फरपुर. उत्पाद व उन्माद की राजनीति पर रोक लगाने, अभिव्यक्ति की आजादी पर तानाशाही हमला बंद करने आदि नारों के साथ आइसा के बैनर तले बुधवार को शहर के पक्की सराय चौक पर देश के पीएम नरेंद्र भाई मोदी का पुतला फूंका. मौके पर आइसा के पूर्व राज्य अध्यक्ष सूरज कुमार सिंह, मो सारिक, मो […]
मुजफ्फरपुर. उत्पाद व उन्माद की राजनीति पर रोक लगाने, अभिव्यक्ति की आजादी पर तानाशाही हमला बंद करने आदि नारों के साथ आइसा के बैनर तले बुधवार को शहर के पक्की सराय चौक पर देश के पीएम नरेंद्र भाई मोदी का पुतला फूंका. मौके पर आइसा के पूर्व राज्य अध्यक्ष सूरज कुमार सिंह, मो सारिक, मो आरिस खान, मो यासीन, मो गाजी, उपेंद्र कुमार, रतन कुमार, मो अखलाख, आफताब आलम, मो बाकर, संतोष कुमार, मो एमन आदि मौजूद थे.