लोक गीतो ंसे नये वर्ष का स्वागत
मुजफ्फरपुर : लोक कला मंच की ओर से बुधवार को अतरदह स्थित माई स्थान में संगीतमय आयोजन कर नये वर्ष का स्वागत किया गया. इस मौके पर लोक गीतों के साथ फिल्मी गीतों की भी प्रस्तुति हुई. गायिका ज्योत्स्ना स्वर्णकार ने कभी अलविदा मत कहो दोस्तो व साथ छूटेगा कैसे मेरा आपका गीतों को प्रस्तुत […]
मुजफ्फरपुर : लोक कला मंच की ओर से बुधवार को अतरदह स्थित माई स्थान में संगीतमय आयोजन कर नये वर्ष का स्वागत किया गया. इस मौके पर लोक गीतों के साथ फिल्मी गीतों की भी प्रस्तुति हुई. गायिका ज्योत्स्ना स्वर्णकार ने कभी अलविदा मत कहो दोस्तो व साथ छूटेगा कैसे मेरा आपका गीतों को प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. लोक गायक प्रेम रंजन सिंह ने निबुआ के ढार मइया आवेली हिलोडि़या जैसे पारंपरिक गीत प्रस्तुत किये. डॉ डीपी राय ने बाल कटवा ल फिर न आयी जवानी लोक गीत प्रस्तुत कर लोगों की तालियां बटोरी. कार्यक्रम में ढोलक पर मिंटू कुमार संगत कर रहे थे. मौके पर मिथिलेश कुमार, सीमा चौधरी सहित कई कलाकार मौजूद थे.