पटाखों के धमाके व डीजे की धून के बीच नये साल का स्वागत
फोटो:: दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुररात के बारह बजते ही शहर नये वर्ष के उल्लास में डूब गया. पटाखों की धूम के साथ नये वर्ष का स्वागत हुआ. उसके बाद डीजे की धून पर युवाओं ने जम कर ठुमके लगाये. चौक-चौराहों से लेकर गली-मोहल्लों तक नये वर्ष का जश्न शुरू हो गया. ठंड के बावजूद युवा सड़क पर […]
फोटो:: दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुररात के बारह बजते ही शहर नये वर्ष के उल्लास में डूब गया. पटाखों की धूम के साथ नये वर्ष का स्वागत हुआ. उसके बाद डीजे की धून पर युवाओं ने जम कर ठुमके लगाये. चौक-चौराहों से लेकर गली-मोहल्लों तक नये वर्ष का जश्न शुरू हो गया. ठंड के बावजूद युवा सड़क पर निकलने से खुद को नहीं रोक सके. शहर के कल्याणी, चतुर्भुज स्थान चौक, बनारस बैंक चौक सहित कई जगहों पर नये साल के स्वागत की तैयारी की गयी थी. यहां देर रात तक युुवा नाचते-झूमते रहे, नये साल का जश्न मनाते रहे. हर जगह हैप्पी न्यू इयर का शोर कायम था. कई सड़कों पर लोगों ने हैप्पी न्यू ईयर 2015 लिख कर अपने उत्साह का परिचय दिया. रात्रि बारह बजे के बाद शहर में रौनक दिखायी पड़ी. चौक-चौराहे देर रात तक रौशन रहें. दर्जनों युवक बाइक से चक्कर लगा कर नये वर्ष मनाया. कई होटलों में नये वर्ष का जश्न मनाने की तैयारी की गयी थी. कई लोग अपनी पूरे परिवार के साथ वहां लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया. वहीं युवाओं ने डीजे की धून पर थिरक कर नये साल का स्वागत किया. बारहे बजने के साथ ही मोबाइल, फेसबुक व व्हाट्सएप पर बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात तक चलता रहा.