साठी पेज 5 : ध्वस्त कुआं हादसे को दे रहा निमंत्रण

फोटो – 29साठी. साठी पंचायत के महादलित वस्ती के धांगड़टोली में ध्वस्त कुआं जानलेवा हो गया है. कुएं की दीवार एक तरफ से टूट कर कुएं में गिर गयी है. जिससे उधर से गुजरने वाले लोगों के लिए बराबर खतरा बना रहता है. महादलित बस्ती के इस ध्वस्त कुएं की ओर किसी का ध्यान नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 6:03 PM

फोटो – 29साठी. साठी पंचायत के महादलित वस्ती के धांगड़टोली में ध्वस्त कुआं जानलेवा हो गया है. कुएं की दीवार एक तरफ से टूट कर कुएं में गिर गयी है. जिससे उधर से गुजरने वाले लोगों के लिए बराबर खतरा बना रहता है. महादलित बस्ती के इस ध्वस्त कुएं की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. घनी बस्ती के के बीच स्थित इस कुएं में कई बार जानवर गिर गये हैं . कुआं की स्थिति यह है कि उत्तर तरफ से जमीन के सतह के बराबर से दिवाल टुट कर कुएं में गिर गया है . इस संदर्भ में महादलित निवासी रामायण महतो, प्रताप महतो, जोनिया देवी, फुलकली देवी आदि ग्रामीण बताते है कि रात के अंधेरे में बराबर डर सताता है कि कहीं कोई छोटा बच्चा या बूढ़ा कुआं मंे न गिर जाय बरना उसकी जान भी जा सकती है. हमारे इस बस्ती की याद जन प्रतिनिधियों को सिर्फ चुनाव के समय हीं आती है. इसके बाद हमारी सुध लेने वाला कोई नहीं . चारो तरफ गंदगी का अंबार है वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि कुआं टूटने के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है. जांच कर कुअंा की मरम्मत करा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version