अनशन पर बैठे दस और नक्सलियों की हालत बिगड़ी
मुजफ्फरपुर. मणिपुर जेल में 14 सालों से अनशन कर रही इरोम शर्मिला की रिहाई के समर्थन में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में पिछले छह दिनों से अनशन पर बैठे 10 और नक्सलियों की हालत बिगड़ गयी है. नक्सलियों की हालत बिगड़ने से 10 नक्सलियों का अनशन समाप्त करा दिया गया है. अनशन समाप्त कराने […]
मुजफ्फरपुर. मणिपुर जेल में 14 सालों से अनशन कर रही इरोम शर्मिला की रिहाई के समर्थन में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में पिछले छह दिनों से अनशन पर बैठे 10 और नक्सलियों की हालत बिगड़ गयी है. नक्सलियों की हालत बिगड़ने से 10 नक्सलियों का अनशन समाप्त करा दिया गया है. अनशन समाप्त कराने के बाद इन सभी नक्सलियों का मेडिकल चेकअप कराया गया. हालांकि सभी की हालत सामान्य बतायी गयी है. अनशन तोड़ने वाले में महिला नक्सली व अधिक उम्र वाले नक्सली शामिल हैं. लेकिन अभी भी जेल के अंदर 18 नक्सली अनशन पर हैं. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि अनशन पर बैठे उन नक्सलियों की हालत बिगड़ी है जो बीमारी से ग्रसित हैं. उन्होंने कहा कि नक्सली सिर्फ नीबू की चाय ही पी रहे हैं. नक्सलियों के लिए चाय की अतिरिक्त व्यवस्था करा दी गयी है. यहां बता दें कि पिछले गुरुवार से सेल में बंद 35 नक्सलियों ने खाना छोड़ दिया था. ये लोग चार जनवरी को अनशन समाप्त करेंगे. अनशन के दौरान नक्सली सेल में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये रहे हैं. अनशन का अमर्थन शिवहर मंडल कारा व सीतामढ़ी मंडल कारा में बंद नक्सली भी कर रहे हैं.