मुजफ्फरपुर: शहर में कांवरिया पथ के मरम्मत का काम शुरू हो गया है. अघोरिया बाजार से ओरिएंट क्लब की ओर जाने वाली सड़क को उखाड़ कर बनाया जाने लगा है. मंगलवार की देर रात जेसीबी से सड़क को उखाड़ा गया. हालांकि, बुधवार को सड़क उखाड़ दिये जाने से शहर में प्रवेश करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सुबह से शाम तक अघोरिया बाजार चौक पर जाम की स्थिति बनी रही.
बता दें कि श्रवणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं को कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े इसलिए जिला प्रशासन की ओर से सड़क निर्माण कराये जाने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में अपर समाहर्ता ने पथ प्रमंडल-1 के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख कर रामदयालु नगर से गरीबनाथ मंदिर तक पहुंचने वाली सभी सड़कों की मरम्मत करने की बात कही है.