2.8 करोड़ के ऋण का आवेदन

मुजफ्फरपुर: जिला परिषद सभागार में बुधवार को आयोजित मेगा शिक्षा ऋण शिविर में 65 छात्रों ने 2.8 करोड़ के ऋण का आवेदन दिया. इस ऋण शिविर में करीब डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्रओं ने भाग लिया. लेकिन कागज अधूरा होने के कारण बाकि के छात्र-छात्रओं को वापस लौटना पड़ा. कुछ छात्र को केवल जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2013 9:21 AM

मुजफ्फरपुर: जिला परिषद सभागार में बुधवार को आयोजित मेगा शिक्षा ऋण शिविर में 65 छात्रों ने 2.8 करोड़ के ऋण का आवेदन दिया. इस ऋण शिविर में करीब डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्रओं ने भाग लिया. लेकिन कागज अधूरा होने के कारण बाकि के छात्र-छात्रओं को वापस लौटना पड़ा. कुछ छात्र को केवल जानकारी के लिए पहुंचे थे, कुछ के पास पैनकार्ड नहीं था तो कुछ पास उस संस्थान का प्रोस्पेक्टस नहीं था जिसमें उन्हें दाखिला लेना था.

बताते चलें कि पिछले कैंप में 20 छात्रों ने 71 लाख रुपये ऋण का आवेदन दिया था. उक्त जानकारी एलडीएम डॉ. एचके झा ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर सूबे के सभी जिलों में प्रतिभावान छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए जुलाई माह के प्रत्येक बुधवार को कैंप लगाने का आदेश दिया गया था.

कैंप में सबसे अधिक एसबीआइ में 18 छात्रों ने 65.48 लाख, पीएनबी में 16 छात्रों ने 87.58 लाख रुपये का आवेदन दिया. इस ऋण शिविर में सिंडिकेट बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, फेडरल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक के अधिकारी अनुपस्थित थे. शिविर में वरीय उप समाहत्र्ता (बैंकिंग) आदित्य कुमार झा, पीएनबी के बाल मुकुंद प्रसाद सिंह सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version