अहियापुर ने मुशहरी को 30 रनों से हराया
सकरा. प्रखंड के सतपुरा गांव स्थित खेल मैदान में चल रहे कृष्णा राय क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को अहियापुर की टीम ने मुशहरी को 30 रनों से पराजित किया. आयोजन समिति के रमेश यादव ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए अहियपुर की टीम ने 17.1 ओवर में 104 रन बना कर ऑल आउट हो […]
सकरा. प्रखंड के सतपुरा गांव स्थित खेल मैदान में चल रहे कृष्णा राय क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को अहियापुर की टीम ने मुशहरी को 30 रनों से पराजित किया. आयोजन समिति के रमेश यादव ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए अहियपुर की टीम ने 17.1 ओवर में 104 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. जवाब में मुशहरी की टीम ने 14.4 ओवर में 74 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. मौन ऑफ द मैच विजेता टीम के गोलू कुमार को दिया गया. मुरौल में नव वर्ष पर लजीज एमडीएममुरौल. प्रखंड के उमवि दरधा गुरुवार को बच्चों को लजीज एमडीएम परोसा गया. बच्चों को बीइओ हरेंद्र कुमार दूबे व एचएम जीतेश कुमार ने अपने सामने एमडीएम खिलाया. बीइओ ने कहा कि एचएम द्वारा नव वर्ष पर विशेष आयोजन किया गया है. इससे बच्चों में स्कूल आने के प्रति उत्साह बढ़ेगा. मौके पर केआरपी अनिल कुमार राय भी मौजूद थे. मुरौल में शिक्षकों के निलंबन की अनुशंसामुरौल. प्रखंड के प्रवि खासपट्टी यदूनाथपुर में गुरुवार को भी ताला लटका रहा. यह जानकारी मुखिया राजीव कमुर ने दी. इस संबंध में बीइओ हरेंद्र कुमार दूबे ने बताया कि विद्यालय बंद रहने की लगातार शिकायत मिल रही है. वरिय अधिकारियों व नियोजन इकाई से शिक्षकों के निलंबन की अनुशंसा