सीइओ से पत्र लेने के बाद ही कराये काउंसेलिंग

– जिला खादिमल हुज्जाज कमेटी ने प्रेस बयान जारी कर की अपील- पासपोर्ट काउंसेलिंग के लिए सीइओ का पत्र होना अनिवार्य- हाथ से लिखे नाम पता वाले पासपोर्ट अमान्य, फिर से बनाये पासपोर्टवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जिला खादिमुल हुज्जाज कमेटी के अध्यक्ष मो रफीक नूर ने कहा है कि हज पर जाने के लिए जिन लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 9:03 PM

– जिला खादिमल हुज्जाज कमेटी ने प्रेस बयान जारी कर की अपील- पासपोर्ट काउंसेलिंग के लिए सीइओ का पत्र होना अनिवार्य- हाथ से लिखे नाम पता वाले पासपोर्ट अमान्य, फिर से बनाये पासपोर्टवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जिला खादिमुल हुज्जाज कमेटी के अध्यक्ष मो रफीक नूर ने कहा है कि हज पर जाने के लिए जिन लोगों ने पासपोर्ट नहीं बनवाया है, वे ऑन लाइन फार्म भर कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें. फिर अपने साथ आइडी पहचान पत्र व शैक्षणिक प्रमाण पत्र लेकर हज भवन जाये. यहां सीइओ से पत्र प्राप्त करने के बाद उनकी काउंसेलिंग होगी. जो प्रिंटआउट पर छपी तिथि से पहले काउंसलिंग के लिए जाते हैं, उन्हें पहले सीइओ से तिथि परिवर्तन कराना जरूरी होगा. जिन लोगों ने सीइओ से पत्र लिये बिना अपना काउंसेलिंग करा लिया है व जिनका पुलिस वेरीफिकेशन नहीं हुआ है, वे अपना फाइल नंबर मोबाइल 9835652631 पर लिखा दें, जिससे उनकी मदद हो सके. हज फॉर्म 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच निश्चित रूप से भर दें. जिन हज यात्रियों के पास पहले से पासपोर्ट है व उसका समय 31 मार्च 2016 तक समाप्त हो रहा है या पासपोर्ट 20 वर्ष के लिए बना हुआ है, जिस पासपोर्ट पर नाम पता हाथ से लिखा हुआ है, ऐसा पासपोर्ट कैंसिल कर दिया गया है. उन्हें नया पासपोर्ट बनवाना होगा. हर वर्ष बिहार का कोटा खाली रह जाने के कारण बिहार हज कमेटी ने इस वर्ष अभियान चलाया है, जिसमें मसजिद के इमाम, मदरसा के शिक्षकों व उलमाए कराम से अपील की गयी है कि वे इस कार्य में मदद करें.

Next Article

Exit mobile version