तीन फीडरों से कम होगा लोड आज से शुुरू होगा काम

– दो भाग में बंटेगा बैरिया, जीरोमाइल व टाउन फीडर- आज बैरिया फीडर का होगा काम, बंद रहेगी आपूर्ति उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरकाफी दिनों से ओवर लोड चल रहे बैरिया, जीरोमाइल व टाउन फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को अब पीक ऑवर (शाम) में भी निर्बरध बिजली की आपूर्ति होगी. एस्सेल इन फीडरों को दो भाग में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 10:03 PM

– दो भाग में बंटेगा बैरिया, जीरोमाइल व टाउन फीडर- आज बैरिया फीडर का होगा काम, बंद रहेगी आपूर्ति उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरकाफी दिनों से ओवर लोड चल रहे बैरिया, जीरोमाइल व टाउन फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को अब पीक ऑवर (शाम) में भी निर्बरध बिजली की आपूर्ति होगी. एस्सेल इन फीडरों को दो भाग में बांटने का काम शुक्रवार से शुरू करेगी. इन फीडरों पर अधिक लोड होने के कारण गरमी के मौसम में लोगों को सही ढ़ंग से बिजली नहीं मिल पाती है. शाम होते ही पावर होल्ड की समस्या शुरू हो जाती है. देर रात तक बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान रहते थे. फीडर के बंटने से अब वोल्टेज के साथ लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी. कार्य के दौरान इन फीडरों को बंद रखा जायेगा.इस तिथि पर बंद रहेंगे फीडर फीडरशट डाउन की तिथिसमय बैरिया2 जनवरी 11 बजे से शाम 4 बजे तक जीरोमाइल3 जनवरी 11 बजे से शाम 4 बजे तक जीरोमाइल5 जनवरी 11 बजे से शाम 4 बजे तक बैरिया6 जनवरी 11 बजे से शाम 4 बजे तक टाउन वन7 जनवरी 11 बजे सें 4 बजे तक जीरोमाइल7 जनवरी 11 बजे से शाम 4 बजे तक टाउन वन9 जनवरी 11 बजे से शाम 4 बजे तक जीरोमाइल10 जनवरी 11 बजे से 4 बजे तक टाउन वन11 जनवरी 11 बजे से शाम 4 बजे तक

Next Article

Exit mobile version