उचक्कों ने उड़ाये आठ सोने की चेन
गरीबनाथ मंदिर में पूजा करने आयी महिलाओं के साथ हुई घटनामुजफ्फरपुर : नव वर्ष के पहले दिन गरीबनाथ मंदिर में पूजा करने आयी आठ महिलाओं के गले का चेन गायब हो गया. भीड़ के दौरान मौके का फायदा उठा कर चोरों ने इन महिलाओं के सोने का चेन उड़ा लिया. महिलाओं ने इसकी शिकायत मंदिर […]
गरीबनाथ मंदिर में पूजा करने आयी महिलाओं के साथ हुई घटनामुजफ्फरपुर : नव वर्ष के पहले दिन गरीबनाथ मंदिर में पूजा करने आयी आठ महिलाओं के गले का चेन गायब हो गया. भीड़ के दौरान मौके का फायदा उठा कर चोरों ने इन महिलाओं के सोने का चेन उड़ा लिया. महिलाओं ने इसकी शिकायत मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक से की. पं.पाठक ने महिलाओं से एफआइआर करने को कहा. लेकिन गुरुवार की रात तक थाने में चेन चोरी का एफआइआर नहीं हुआ.