संचालक के घर नहीं दिखा चालक
सत्यनारायण प्रसाद का इंडिका चालक मुकेश कुमार पूरे मामले से अलग रहा. उसे जानबूझ कर मीडिया से दूर रखा गया था. गुरुवार वह चांदनी चौक स्थित आवास पर भी नजर नहीं आ रहा था. एसएसपी कार्यालय में उसे लाया गया था. बताया जाता है कि अपहरण व रिहाई की कहानी का पोल खुलने के डर […]
सत्यनारायण प्रसाद का इंडिका चालक मुकेश कुमार पूरे मामले से अलग रहा. उसे जानबूझ कर मीडिया से दूर रखा गया था. गुरुवार वह चांदनी चौक स्थित आवास पर भी नजर नहीं आ रहा था. एसएसपी कार्यालय में उसे लाया गया था. बताया जाता है कि अपहरण व रिहाई की कहानी का पोल खुलने के डर से उसे सत्यनारायण प्रसाद से दूर रखा गया था. वह खुद अपहरण की कहानी बयां कर रहे थे. पटना में भी छोड़े जाने की चर्चा पुलिस व संचालक खुद को मोतीपुर में छोड़े जाने की बात कह कर है. लेकि न यह भी कहा जा रहा है कि सारी कहानी बनावटी है. दोनों को पटना या उसके आसपास रिहा किया गया है. वहां से बस पकड़ कर वे चांदनी चौक पहुंचे है.