फोटो ::: मुजफ्फरपुर. पुरानी बाजार स्थित मुजफ्फरपुर शाह का 41वां उर्स धूमधाम से शुरू हुआ. उर्स के पहले दिन गुरुवार को दाता मुजफ्फरपुर उर्स कमेटी ओर से चादरपोशी की गयी. दिनभर गुलपोशी व कुरानखानी का दौर जारी रहा. रात्रि में नवादा से आयी जानी वारसी व शहर के परवीन दिवा वारसी ने कव्वाली की प्रस्तुति से लोगों को मुग्ध कर दिया. उर्स के मौके पर लंगर का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. आयोजन कमेटी के अध्यक्ष राज कुमार महतो ने कहा कि शुक्रवार को किन्नरों की ओर से चादरपोशी की जायेगी. उर्स के आयोजन में संजीव चौहान, मो लाडले, शशि रंजन वर्मा, अजय कुमार ठाकुर, किशुन, मुन्ना पंडित आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
मुजफ्फरपुर शाह का 41वां उर्स मना
फोटो ::: मुजफ्फरपुर. पुरानी बाजार स्थित मुजफ्फरपुर शाह का 41वां उर्स धूमधाम से शुरू हुआ. उर्स के पहले दिन गुरुवार को दाता मुजफ्फरपुर उर्स कमेटी ओर से चादरपोशी की गयी. दिनभर गुलपोशी व कुरानखानी का दौर जारी रहा. रात्रि में नवादा से आयी जानी वारसी व शहर के परवीन दिवा वारसी ने कव्वाली की प्रस्तुति […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है