आज हो सकती है बारिश, फिर बढ़ेगी ठंड

मुजफ्फरपुर: कड़ाके की ठंड व कोहरे के बाद मौसम में सुधार आने लगा है. गुरुवार को दिन में तेज धूप निकली थी. आठ बजते ही सूरज की किरणों धरती पर पहुंचीं. सभी के चेहरे खिल उठे. जैसे-जैसे दिन चढ़ा, धूप तेज होती गयी. लोगों के चेहरे पर पसीना देखा जा रहा था. दोपहर में तापमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 6:09 AM

मुजफ्फरपुर: कड़ाके की ठंड व कोहरे के बाद मौसम में सुधार आने लगा है. गुरुवार को दिन में तेज धूप निकली थी. आठ बजते ही सूरज की किरणों धरती पर पहुंचीं. सभी के चेहरे खिल उठे. जैसे-जैसे दिन चढ़ा, धूप तेज होती गयी. लोगों के चेहरे पर पसीना देखा जा रहा था.

दोपहर में तापमान सामान्य हो गया. 22.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. शाम चार बजे तक धूप दिखी. फिर आकाश में बादल छा गये. शुक्रवार को भी सुबह से ही धूप निकलने की उम्मीद है.

राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि सुबह में तापमान बुधवार की तुलना में कम था. अगले एक-दो दिनों में सुबह और रात कोहरे में लिपटे होने की संभावना है.

बिहार में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. गुरुवार को बेतिया व पटना क्षेत्र में बारिश हुई है. पुरवा हवा चलने के बाद मौसम में कुछ बदलाव होने की गुंजाइश बन रही है. चार जनवरी तक उत्तर बिहार के जिलों में बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं घने बादल भी आ सकते हैं.

कई स्थानों पर मध्यम बारिश भी हो सकती है. गुरुवार को औसतन तीन से छह किलोमीटर प्रति घंटे की गति पछिया हवा चली. दो जनवरी को पुरवा हवा चलेगी. इसके बाद पछिया हवा चलने की संभावना है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 22़ 2 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम 30. 4 डिग्री सेल्सियस रहा. आद्र्रता सुबह में 73 से 71 प्रतिशत रही.

Next Article

Exit mobile version