17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छुट्टियां खत्म,आज से खुलेंगे कॉलेज

मुजफ्फरपुर : क्रिसमस व नव वर्ष की छुट्टियों के बाद बीआरए बिहार विवि व इसके सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेज शुक्रवार से खुल रहे हैं. यह नये साल का पहला कार्य दिवस भी होगा. आमतौर पर नये साल की छुट्टियां खत्म होने के बाद कक्षाएं शुरू होती है, लेकिन विवि की लेट-लतीफी के कारण इस […]

मुजफ्फरपुर : क्रिसमस व नव वर्ष की छुट्टियों के बाद बीआरए बिहार विवि व इसके सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेज शुक्रवार से खुल रहे हैं. यह नये साल का पहला कार्य दिवस भी होगा. आमतौर पर नये साल की छुट्टियां खत्म होने के बाद कक्षाएं शुरू होती है, लेकिन विवि की लेट-लतीफी के कारण इस बार ऐसा नहीं होगा. वर्ष 2015 का प्रथम माह परीक्षाओं के नाम रहेगा.
फिलहाल स्नातक पार्ट वन व थ्री की परीक्षा चल रही है. इसका सफल संचालन विवि प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगी. पार्ट थर्ड की परीक्षा की शुरुआत प्रश्न पत्र लीक की घटना से हुई थी. इस कारण विवि प्रशासन की काफी फजीहत भी हुई. अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. विवि प्रशासन के समक्ष उन्हें चिह्न्ति कर कार्रवाई करना सबसे बड़ी चुनौती है.
यही नहीं, इसी माह पार्ट टू की कॉपियों की जांच भी शुरू होगा. पहली बार विवि प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर कॉपियों के केंद्रीयकृत मूल्यांकन का फैसला लिया है. ऐसे में पार्ट फस्र्ट व थर्ड की परीक्षा के साथ-साथ कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू करना आसान नहीं होगा. कारण अधिकांश कॉलेज के शिक्षक परीक्षाओं में ही व्यस्त हैं. इसके कारण कॉलेज में चल रही कक्षाएं भी प्रभावित होगी.
पीजी विभाग में नहीं चल रही है कक्षा
विवि में फिलहाल सबसे खराब स्थिति पीजी विभागों की है. फिलहाल यहां कोई क्लास नहीं चल रही है. रेगुलेशन विवाद के कारण पीजी फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट फंसा हुआ है. मामला आंतरिक मूल्यांकन के अंक को लेकर फंसा है. राजभवन ने पीजी के सेमेस्टर सिस्टम के जिस रेगुलेशन को मंजूरी दी है, उसमें आंतरिक मूल्यांकन से 30 अंक मिलने है, जबकि अभी तक इसके तहत 20 अंकों का ही प्रावधान है. इस विवाद को सुलझाने के लिए विवि प्रशासन राजभवन के संपर्क में है. हालांकि वह अपनी ओर से रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत पहली बार छात्र-छात्राओं को कंप्यूटराइज्ड अंक पत्र व प्रमाण पत्र मिलेंगे. इधर, पीजी सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट तो निकल चुका है, पर थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा नहीं होने के कारण इसमें उत्तीर्ण छात्रों का नये सेमेस्टर में नामांकन नहीं हो पा रहा है. थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा इसी माह शुरू होने की उम्मीद है.
छह से नहीं होगी पीजी फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षा!
पीजी फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षा छह जनवरी से प्रस्तावित है. परीक्षा विभाग ने इसकी घोषणा भी कर दी है. लेकिन सूत्रों की मानें तो इस तिथि से परीक्षा शुरू होना मुश्किल है. कारण विभाग ने प्रश्न पत्र छापने का जिम्मा जिस एजेंसी को दिया है, वह इतने कम समय में प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया है. बताया जा रहा है एजेंसी दस जनवरी तक प्रश्न पत्र दे सकती है. ऐसे में परीक्षा की तिथि बढ़नी तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें