कटरा. प्रखंड के बरहद संकुल के 12 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अजा, पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के बीच पोशाक व छात्रवृत्ति राशि वितरित की गई. जिसका पर्यवेक्षण बीइओ मो इशा ने किया. मौके पर आरपी शमी अख्तर, राकेश कुमार, संकुल समन्वयक रामकुमार शर्मा, राम कैलाश साह, महेश साह सहित कई लोग मौजूद थे. कटरा में साइबर अपराधी उड़ाये 10 हजार कटरा. प्राथमिक विद्यालय दरगाह के शिक्षक अनिल कुमार के एटीएम से साइबर अपराधियों ने दस हजार रुपया उड़ा लिया. प्राथमिकी के लिए दिये आवेदन मंे शिक्षक ने बताया कि है 20 दिसंबर को 953203313 मोबाइल नंबर से फोन कर खाता संख्या व एटीएम का कोड नंबर मांगा. इसके बाद उनके एसबीआई गोला रोड शाखा के खाते से दस हजार रुपये की निकासी कर ली गई.
कटरा में पोशाक व छात्रवृति राशि वितरित
कटरा. प्रखंड के बरहद संकुल के 12 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अजा, पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के बीच पोशाक व छात्रवृत्ति राशि वितरित की गई. जिसका पर्यवेक्षण बीइओ मो इशा ने किया. मौके पर आरपी शमी अख्तर, राकेश कुमार, संकुल समन्वयक रामकुमार शर्मा, राम कैलाश साह, महेश साह सहित कई लोग […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है