मुरौल में पोशाक व छात्रवृत्ति राशि वितरित

मुरौल. प्रखंड के शिवनंदन उच्च विद्यालय में शुक्रवार केा पोशाक, छात्रवृत्ति व साइकिल राशि वितरित की गई. मौके पर प्रमुख पवन कुमार, बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, उपप्रमुख उमानाथ साह सहित कई लोग मौजूद थे. एचएम रविंद्र प्रसाद ने बताया कि छह सौ छात्र-छात्राओं के बीच साढे़ ग्यारह लाख रुपये वितरित की गई. वहीं वितरण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 8:03 PM

मुरौल. प्रखंड के शिवनंदन उच्च विद्यालय में शुक्रवार केा पोशाक, छात्रवृत्ति व साइकिल राशि वितरित की गई. मौके पर प्रमुख पवन कुमार, बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, उपप्रमुख उमानाथ साह सहित कई लोग मौजूद थे. एचएम रविंद्र प्रसाद ने बताया कि छह सौ छात्र-छात्राओं के बीच साढे़ ग्यारह लाख रुपये वितरित की गई. वहीं वितरण के दौरान अनपस्थित शिक्षक सुशील कुमार चौधरी, मणिभूषण कुमार, अंजना कुमारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. सकरा. प्रखंड के भड़वारी स्थित उच्च विद्यालय में शुक्रवार को 135 छात्रों के बीच साइकिल व पोशाक राशि वितररित की गई. मौके पर एचएम बिनोद यादव, उप सरपंच अवधेश प्रसाद सिंह, देवेंद्र प्रसाद सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version