‘नहीं कबूल’ नाटक से सफदर को दी गयी श्रद्धांजलि

फोटो दीपक- शहादत दिवस के मौके पर जनवादी सांस्कृतिक मोरचा ने प्रस्तुत किया नाटकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मशहूर रंगकर्मी व नाटककार सफदर हाशमी की शहादत दिवस के मौके पर जनवादी सांस्कृतिक मोरचा ने नुक्कड़ नाटक ‘नहीं कबूल’ प्रस्तुत कर नाटककार को श्रद्धांजलि दी. मोरचा के कलाकारों ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के समीप नाटक प्रस्तुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 9:03 PM

फोटो दीपक- शहादत दिवस के मौके पर जनवादी सांस्कृतिक मोरचा ने प्रस्तुत किया नाटकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मशहूर रंगकर्मी व नाटककार सफदर हाशमी की शहादत दिवस के मौके पर जनवादी सांस्कृतिक मोरचा ने नुक्कड़ नाटक ‘नहीं कबूल’ प्रस्तुत कर नाटककार को श्रद्धांजलि दी. मोरचा के कलाकारों ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के समीप नाटक प्रस्तुत कर सरकारी खामियों को दिखाया, जिसमें मुख्य रूप से नव उदार नीतियों का कुप्रभाव, कृषि व शिक्षा के गिरते स्तर को चुटकीले संवादों से दर्शकों के बीच रखा गया. कलाकारों में शिपु कुमार, अम्मु कुमार, आलोक, सुजीत भारती, धीरज कुमार, राजू, बबलू, अनुराग झा व नीलेश ने बेहतर अभिनय किया. मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष महेंद्र राय, सचिव प्रमोद दिलावरपुरी व सुनील ने सफदर हाशमी के बारे में लोगों को बताया.

Next Article

Exit mobile version