छात्राओं को मिली साइकिल व पोशाक राशि
फोटो है…मुजफ्फरपुर . सिकंदरपुर स्थित राजकीयकृत राधादेवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को साइकिल-पोशाक राशि वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नगर विधायक सुरेश शर्मा ने छात्राओं को साइकिल व पोशाक राशि प्रदान की. कार्यक्रम के दौरान 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली 233 छात्राओं के बीच साइकिल व पोशाक राशि का […]
फोटो है…मुजफ्फरपुर . सिकंदरपुर स्थित राजकीयकृत राधादेवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को साइकिल-पोशाक राशि वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नगर विधायक सुरेश शर्मा ने छात्राओं को साइकिल व पोशाक राशि प्रदान की. कार्यक्रम के दौरान 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली 233 छात्राओं के बीच साइकिल व पोशाक राशि का वितरण किया गया. 10वीं कक्षा की 145 छात्राओं को पोशाक राशि व 11वीं में पढ़ने वाली 27 छात्राओं को पोशाक राशि दिया गया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य नर्मदेश्वर प्रसाद सिंह, गोनौर महतो, विद्यालय के प्राचार्य रवींद्र सिंह सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.