औराई में गरु गोष्ठी का आयोजन

औराई. प्रखंड के मध्य विद्यालय सरहंचिया में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी औराई 2 के भरत शर्मा की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें उन्होंने पिछड़ा वर्ग, अतिपिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाती को छात्रवृत्ति की राशि पांच जनवरी तक हर हाल में वितरण कर देने का निर्देश दिया. साथ ही सभी शिक्षकों को समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 9:03 PM

औराई. प्रखंड के मध्य विद्यालय सरहंचिया में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी औराई 2 के भरत शर्मा की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें उन्होंने पिछड़ा वर्ग, अतिपिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाती को छात्रवृत्ति की राशि पांच जनवरी तक हर हाल में वितरण कर देने का निर्देश दिया. साथ ही सभी शिक्षकों को समय पर स्कूल आने और अपने कार्य को सहीं ढंग से चलाने का निर्देश दिया. मौके पर प्रधानाध्यापक विश्वनाथ प्रसाद सिंह, सचिन कुमार, मो. मनान, अनिल द्विवेदी, प्रभात रंजन, भारतेंदु कुमार, अरुण राय, रेवतीरमण राय समेत कई लोग थे.औराई में बंद रहा कृषि, शिक्षा व मनरेगा कार्यालयऔराई. प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को कृषि कार्यालय, शिक्षा कार्यालय, मनरेगा कार्यालय बंद पाया गया. वहीं दूर दराज से आए मांझी साह, मो. कादिर, अब्दूल सतार, मो. सहनेवाज समेत कई लोगों अपने अपने काम से कार्यालय प्रखंड परिसर पहुंचे थे. उनलोगों का कहना था कि सुबह 11 बजे से तीन बजे तक पदाधिकारी का इंतजार किये लेकिन पदाधिकारी यहां नहीं आए. इसलिए हमलोगों को लौटना पर रहा है. इस बारे में सीओ मिथिलेश कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होने कुछ भी बताना मुनासिब नहीं समझा.

Next Article

Exit mobile version