कांटी पंचात शिक्षक की मौत

कांटी. थाना क्षेत्र के प्रावि श्रीसियां में कार्यरत पंचायत शिक्षक दिनदयाल ठाकुर का असामयिक निधन गुरुवार की रात्रि हो गई. उनके निधन से क्षेत्र के शिक्षकों में शेक की लहर दौड़ गई. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामजन्म भगत सहित सैकड़ों शिक्षकों ने दिवगत शिक्षक के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को ढांढ़स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 9:03 PM

कांटी. थाना क्षेत्र के प्रावि श्रीसियां में कार्यरत पंचायत शिक्षक दिनदयाल ठाकुर का असामयिक निधन गुरुवार की रात्रि हो गई. उनके निधन से क्षेत्र के शिक्षकों में शेक की लहर दौड़ गई. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामजन्म भगत सहित सैकड़ों शिक्षकों ने दिवगत शिक्षक के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को ढांढ़स बधाते हुए स्व. ठाकुर को अंतिम विदाई दी. इधर नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश रजक की अध्यक्षता में प्रावि सिरसिया में शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखा गया. शोक सभा में मो. गुफरान, रानी भावना, सुरेश राम, नीरज कुमार, दिवाकर प्रसाद ठाकुर, प्रीति कुमारी सहित कई शिक्षक मौजूद थे. कांटी के पूर्व पंसस की हत्या से रोषकांटी. कांग्रेस नेता सह पूर्व पंसस अमरेन्द्र कुमार चौधरी की निर्मम हत्या कर बाद शुक्रवार को स्व. तिवारी के घर राजनीतिक नेताओं सहित सामाजिक लोगों का तांता लगा रहा. पूर्व विधायक ई अजीत कुमार एवं जदयू जिलाध्यक्ष गणेश भारती ने चकवरकुर्वा पहुंचकर शोकसंतप्त परिजनों को सांत्वना दी. वही प्रशासन से हत्या की गुत्थी अविलंब सुलझाने एवं हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. ई कुमार ने प्रशासन से स्व. तिवारी के परिजनों की सुरक्षा की मांगकी. मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष कौशल किशोर चौधरी, नवल किशोर शर्मा, शशि कुमार सिंह, मो. इसराईल मंसूरी, संजय कुमार सहनी, अरुण कुशवाहा, सौरभ कुमार साहेब सहित दर्जनों राजनीतिक कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version