– सोमवार तक लंबित डाटा क्लियर करें कंप्यूटर सेक्शन के कर्मी – वार्डों के तहसीलदार, टैक्स दारोगा व कंप्यूटर सेक्शन के कर्मियों के साथ बैठक संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए नये साल में मंथन शुरू हो गया है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा का तेवर शुक्रवार को टैक्स वसूली को लेकर कुछ ज्यादा ही तल्ख था. उन्होंने शाम में 49 वार्डों के तहसीलदार, तीनों टैक्स दारोगा व कंप्यूटर सेक्शन के कर्मचारियों के साथ बारी-बारी से मीटिंग की. सभी के कार्यों की जवाबदेही देते हुए अलग-अलग टास्क दिया गया. कंप्यूटर सेक्शन के कर्मचारियों को सोमवार तक सभी लंबित डाटा क्लियर कर टैक्स दारोगा व तहसीलदार को उपलब्ध कराने को कहा है. इसके अलावा तहसीलदारों को समय से निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने को कहा है. टैक्स दारोगा को भी एक-एक फॉर्म की जांच कर वसूली कार्य में तेजी लाने को कहा है. इसके बावजूद समय पर वसूली नहीं होती है, तब वे सीधे तौर पर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. हालांकि, लक्ष्य पूरा नहीं होने पर जनवरी माह का वेतन रोकने की बात पहले से हो रही थी. हालांकि साल का पहला महीना होने के कारण नगर आयुक्त ने वेतन रोकने से इनकार किया है.
Advertisement
होल्डिंग टैक्स वसूली नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
– सोमवार तक लंबित डाटा क्लियर करें कंप्यूटर सेक्शन के कर्मी – वार्डों के तहसीलदार, टैक्स दारोगा व कंप्यूटर सेक्शन के कर्मियों के साथ बैठक संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए नये साल में मंथन शुरू हो गया है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा का तेवर शुक्रवार को टैक्स वसूली को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement