व्यवसायी के रिहाई पर जदयू टीम ने जताया हर्ष
मुजफ्फरपुर : अपह्त व्यवसायी सत्यनरायण प्रसाद के सकुशल रिहाई पर जिला जदयू के अध्यक्ष गणेश भारती ने समेत अन्य नेताओं ने खुशी जाहिर की है. जिला जदयू के प्रवक्ता सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जदयू नेताओं का शिष्ट मंडल एसएसपी से मिल कर तमाम अपरहरण कांड की समीक्षा कर गिरोहों […]
मुजफ्फरपुर : अपह्त व्यवसायी सत्यनरायण प्रसाद के सकुशल रिहाई पर जिला जदयू के अध्यक्ष गणेश भारती ने समेत अन्य नेताओं ने खुशी जाहिर की है. जिला जदयू के प्रवक्ता सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जदयू नेताओं का शिष्ट मंडल एसएसपी से मिल कर तमाम अपरहरण कांड की समीक्षा कर गिरोहों को दबोचने की मांग की. इसके साथ ही अमरेंद्र चौधरी के हत्या करने वाले की अविलंब गिरफ्तार करने का आग्रह किया. शिष्ट मंडल में पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, शब्बीर अहमद , सुबोध कुमार सिंह, सौरभ कुमार साहेब, इसराइल मंसूरी, नरेंद्र पटेल, पंकज मिश्रा आदि मौजूद थे.