हर विस के वोटरों का होगा सत्यापन
मुजफ्फरपुर : 15 जनवरी को प्रकाशित होने वाली मतदाता सूची में किसी तरह की त्रुटि नहीं रहे, इसके लिए हर विधानसभा के दस मतदान केंद्रों के वोटर का सत्यापन होगा. वहीं मतदाता सूची से जिसका नाम काटा गया है, उस मतदाता के घर जाकर पुष्टि की जायेगी कि नियमानुसार नाम काटा गया है या नहीं. […]
मुजफ्फरपुर : 15 जनवरी को प्रकाशित होने वाली मतदाता सूची में किसी तरह की त्रुटि नहीं रहे, इसके लिए हर विधानसभा के दस मतदान केंद्रों के वोटर का सत्यापन होगा. वहीं मतदाता सूची से जिसका नाम काटा गया है, उस मतदाता के घर जाकर पुष्टि की जायेगी कि नियमानुसार नाम काटा गया है या नहीं.
जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने शुक्रवार को मतदाता सूची की तैयारी की समीक्षा के दौरान यह निर्देश सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को दिया. उपनिर्वाचन पदाधिकारी पीपी जायसवाल ने एक नवंबर से एक दिसंबर के बीच चले मतदाता पुनरीक्षण के बारे विस्तृत जानकारी दी. बताया गया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने का काम पूरा हो गया है. 15 जनवरी को सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को अपनी सूची से बीएलओ की सूची का मिलान करने को कहा है. बीएलओ द्वारा मतदान केंद्रवार पंजी तैयार किया गया है. इस पर विशेष नजर रखने का निर्देश है. बैठक में डीडीसी कॅवल तनुज, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन भानू प्रताप सिंह समेत सभी अधिकारी मौजूद थे.