व्यवसायी पर हमला, आभूषण छीने

मुजफ्फरपुर : पताही रूप निवासी किराना व आटा चक्की व्यवसायी मुरारी कुमार (28) से सदर थाना क्षेत्र के फरदो गोला पुल के पास घात लगाये अपराधियों ने गुरुवार की रात छिनतई की. पीट कर उन्हें जख्मी भी कर दिया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. जख्मी मुरारी ने पांच नामजद व सात अज्ञात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 10:24 AM
मुजफ्फरपुर : पताही रूप निवासी किराना व आटा चक्की व्यवसायी मुरारी कुमार (28) से सदर थाना क्षेत्र के फरदो गोला पुल के पास घात लगाये अपराधियों ने गुरुवार की रात छिनतई की. पीट कर उन्हें जख्मी भी कर दिया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. जख्मी मुरारी ने पांच नामजद व सात अज्ञात के खिलाफ सदर थाना में आवेदन दिया है.
इसमें सोने की चेन, अंगूठी व दस हजार रुपये छीनने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष अंजनी कुमार झा ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
बताया जाता है कि मुरारी कुमार की सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित फरदो गोला चौक स्थित एक किराना व आटा चक्की दुकान है. गुरुवार रात करीब नौ बजे वह अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. इसी बीच पताही चौक से पहले एक दर्जन घात लगाये अपराधी हमला कर छिनतई करने लगे. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्तौल के बट व लोहे के रॉड से उन पर हमला कर दिया.
शोर मचाने पर स्थानीय लोग वहां जुट गये. लोगों को आता देख अपराधी मौके से बाइक पर सवार हो कर सरैया की ओर फरार हो गये. इस बाबत मुरारी ने पताही जगन्नाथ निवासी उमेश ठाकुर के पुत्र मयंक कुमार, अरुण ठाकुर के पुत्र गोलू कुमार, अवधेश सिंह के पुत्र रिषू कुमार, पताही हरि निवासी विजय ठाकुर के पुत्र मनीष कुमार व रूपेश कुमार के पुत्र बमबम के अलावा सात अज्ञात के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version