पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा अब 16 से
मुजफ्फरपुर.बीआरए बिहार विवि में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब यह परीक्षा छह जनवरी के बजाये 16 जनवरी से शुरू होगी. यही नहीं, अभी तक परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गये अभ्यर्थियों को भी राहत दी गयी है. अब अभ्यर्थी पांच से दस जनवरी तक संबंधित विभागों में […]
मुजफ्फरपुर.बीआरए बिहार विवि में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब यह परीक्षा छह जनवरी के बजाये 16 जनवरी से शुरू होगी. यही नहीं, अभी तक परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गये अभ्यर्थियों को भी राहत दी गयी है. अब अभ्यर्थी पांच से दस जनवरी तक संबंधित विभागों में फॉर्म भर सकते हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से दो सौ रुपये विलंब शुल्क देने होंगे. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने पहले ही परीक्षा की तिथि बढ़ने की संभावना जतायी थी. परीक्षा विभाग ने पहले छह जनवरी से परीक्षा शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन तय समय पर प्रश्न पत्र की छपाई नहीं हो पायी. परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जायेगा.