पर्णकुटी वापस लौटे भगवान जगन्नाथ
मुजफ्फरपुर: सर सीपीएन कॉलोनी से गुरुवार को भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्र वापस नया टोला स्थित पर्णकुटी पहुंची. रथ यात्र में करीब 250 लोग शामिल थे. सभी जय जगन्नाथ, जगन्नाथ स्वामी का भजन गाते हुए लोग भक्ति भाव से रथ यात्र के साथ चल रहे थे. दर्जनों लोग रथ की रस्सी थामे उसे खींचते चल […]
मुजफ्फरपुर: सर सीपीएन कॉलोनी से गुरुवार को भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्र वापस नया टोला स्थित पर्णकुटी पहुंची. रथ यात्र में करीब 250 लोग शामिल थे. सभी जय जगन्नाथ, जगन्नाथ स्वामी का भजन गाते हुए लोग भक्ति भाव से रथ यात्र के साथ चल रहे थे.
दर्जनों लोग रथ की रस्सी थामे उसे खींचते चल रहे थे. यात्र से पूर्व रथ को फूलों से सजाया गया था. उसके बाद रथ पर भगवान बलभद्र, भगवान जगन्नाथ व माता सुभद्रा की मूर्तियां स्थापित की गयी थी. रथ यात्रा के सयोजक अरविंद कुमार ने कहा कि 10 जुलाई को यह रथ यात्र पर्ण कुटी से नवल किशोर ठाकुर के आवास पर पहुंची थी. यहां आठ दिन रहने के बाद यात्र फिर वापस लौट रही है. भगवान जगन्नाथ की मूर्ति वापस पर्ण कुटी में स्थापित किया जायेगा.
इस मौके पर मुकेश कुमार, शांता सिन्हा, पार्वती सिंह, ज्योत्सना, नंद किशोर ठाकुर, नवल किशोर ठाकुर, अनिल कुमार, मनोज कुमार ठाकुर, लक्ष्मी, अरुणा, तारकेश्वर व राजेश मुख्य रूप से शामिल थे.