शराब व्यवसायी के मुंशी की हत्या
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल फोरलेन के समीप गुरुवार की रात पैसे लूटने के प्रयास में शराब दुकान के कर्मचारी को गोली मार दी गयी. उसे एसकेएमसीएच लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. सूचना मिलने पर सिटी एसपी सहित कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. अपराधियों […]
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल फोरलेन के समीप गुरुवार की रात पैसे लूटने के प्रयास में शराब दुकान के कर्मचारी को गोली मार दी गयी. उसे एसकेएमसीएच लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. सूचना मिलने पर सिटी एसपी सहित कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी कर छापेमारी की. जानकारी के अनुसार, राज किशोर प्रसाद शराब व्यवसाय से जुड़े हैं. उनकी मीनापुर के गंज बाजार सहित आधा दर्जन जगहों पर शराब की दुकान है.
गुरुवार की रात 10 बजे के करीब वह झपहां स्थित दुकान के स्टाफ राज कुमार झा के साथ पैसे का कलेक्शन कर बाइक से लौट रहे थे. करीब दो लाख रुपया उनके डिक्की में रखा था. राज किशोर खुद बाइक चला रहे थे, वहीं राज कुमार बाइक के पीछे बैठा था. मेडिकल पावर ग्रिड के समीप पहुंचने पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने पास आकर बाइक के पीछे बैठे राज कुमार पर फायरिंग कर दी. गोली लगते ही वह सड़क पर गिर गया. जख्मी अवस्था में उसे एसकेएमसीएच में दाखिल करवाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया.
राज कुमार मीनापुर थाना क्षेत्र के हरका मानशाही गांव का रहने वाला था. घटना की जानकारी होते ही सिटी एसपी डॉ कुमार ऐकले एसकेएमसीएच पहुंचे. उन्होंने अहियापुर, नगर , ब्रrापुरा व सदर पुलिस के साथ घटनास्थल पर जाकर छानबीन की. राज कुमार को अपराधियों ने दो गोली मारी थी. एक गोली उसके जबड़े में लगी थी. वहीं शराब व्यवसायी राज किशोर प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद ट्रक की रोशनी में उन्होंने देखा कि डिस्कवर बाइक पर तीन अपराधी सवार थे, जिसमें में से एक गंजी पहना था. गोली मारने के बाद वह सदातपुर की ओर फरार गया.
वजर्न
मृतक शराब व्यवसायी का मुंशी था. अपराधियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर छापेमारी की जा रही है.
डॉ कुमार ऐकले
सिटी एसपी