profilePicture

दो लाख के नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: डीआरआइ ने गुरुवार की रात मुजफ्फरपुर-दरभंगा के बीच मैठी टोल प्लाजा के पास दो लाख के नकली नोट के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद की गयी है. देर रात तक दोनों से पूछताछ जारी थी. जानकारी के अनुसार, डीआरआइ के अधिकारियों को गुप्त सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2013 8:41 AM

मुजफ्फरपुर: डीआरआइ ने गुरुवार की रात मुजफ्फरपुर-दरभंगा के बीच मैठी टोल प्लाजा के पास दो लाख के नकली नोट के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद की गयी है. देर रात तक दोनों से पूछताछ जारी थी. जानकारी के अनुसार, डीआरआइ के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली कि मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच 57 से स्कार्पियो पर नोट तस्कर गुजरने वाले हैं. सूचना मिलते ही पटना व मुजफ्फरपुर के डीआरआइ अधिकारियों की एक टीम बनायी गयी, जिसमें अशोक कुमार झा, प्रदीप पांडे सहित अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया.

रात 8 बजे के करीब डीआरआइ के अधिकारी मैठी टॉल प्लाजा के पास चेकिंग लगाये हुए थे. इसी बीच एक स्कार्पियो गाड़ी को रोका गया. तलाशी के दौरान गाड़ी से दो लाख का नकली नोट बरामद किया गया. वहीं गाड़ी पर सवार नोट तस्कर लालबाबू साह व जवाहर महतो को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे दालकोला से गाड़ी से ही नकली नोट लेकर आ रहे हैं.

देर रात तक दोनों से पूछताछ जारी थी. इसके पूर्व 28 जून को डीआरआइ ने आम्रपाली एक्सप्रेस से 5 लाख के नकली नोट लेकर आ रहे कटिहार निवासी अब्दुल गफ्फार को गिरफ्तार किया गया था. उसने बताया था कि पूर्वी चंपारण में उसे नोट की डिलिवरी देनी थी. मुंटू नाम के बंग्लादेशी ने उसे नोट की खेप पहुंचाने के एवज में तीन हजार रुपये दिये थे. इसके पूर्व भी मार्च में चोगट यादव को 2 लाख , फरवरी में 5 लाख के नकली नोट पकड़े जा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version