गायघाट में पांच बीएलओ पर होगी कार्रवाई
गायघाट. प्रखंड मुख्यालय पर निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी मनन राम ने बीएलओ के साथ मतदाता सूची की समीक्षा की. आरइओ ने बीएलओ को अविलंब अभिलेख संधारण का निर्देश दिया. आरइओ ने बताया कि प्रखंड में मतदाता सूची का 90 प्रतिशत कार्य हो चुका है. पांच बीएलओ पर कार्य में शिथिलता बरतने के […]
गायघाट. प्रखंड मुख्यालय पर निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी मनन राम ने बीएलओ के साथ मतदाता सूची की समीक्षा की. आरइओ ने बीएलओ को अविलंब अभिलेख संधारण का निर्देश दिया. आरइओ ने बताया कि प्रखंड में मतदाता सूची का 90 प्रतिशत कार्य हो चुका है. पांच बीएलओ पर कार्य में शिथिलता बरतने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है. बैठक में बीडीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी राकेश रोशन, सीओ कामेश्वर प्रसाद सिंह, ग्राम पंचायत पदाधिकारी सुदिष्ट राय व सभी बीएलओ मौजूद थे.