सरकारी दुकानों में अवैध निर्माण का आरोप
मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल रोड के महेंद्र मार्ग स्थित दुकानों में अवैध निर्माण की शिकायत खास महाल पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता से की है. स्टॉल नंबर 2 के दुकानदार अवध किशोर गुप्ता ने डीसीएलआर पूर्वी को दिये आवेदन में बताया है कि दिनेश कुमार व रामचंद्र साह दुकान संख्या तीन व चार को तोड़ कर […]
मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल रोड के महेंद्र मार्ग स्थित दुकानों में अवैध निर्माण की शिकायत खास महाल पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता से की है. स्टॉल नंबर 2 के दुकानदार अवध किशोर गुप्ता ने डीसीएलआर पूर्वी को दिये आवेदन में बताया है कि दिनेश कुमार व रामचंद्र साह दुकान संख्या तीन व चार को तोड़ कर अवैध निर्माण कर रहे हैं. इन दोनों को राजनीतिक संरक्षण है. इस कारण प्रशासन निर्माण कार्य पर रोक नहीं लगा रहा है. दिनेश कुमार व रामचंद्र साह के दुकान निर्माण पर अविलंब रोक लगाने का आग्रह करते हुए श्री गुप्ता ने कहा है कि इन दुकानों के बनने से सरकारी दुकानों की एकरूपता खत्म हो जायेगी जो गलत है. इससे कई लोगों की दुकानदारी पर भी प्रभाव पड़ेगा.