सरैया पोशाक राशि…कं
सरैया. प्रखंड के जगत सिंह उच्च विद्यालय मणिकपुर में जिला पार्षद इंदू राय, रामप्रीत राय व एचएम ब्रजकिशोर सिंह ने 200 छात्रों के बीच साइकिल राशि का वितरण किया. वहीं उच्च विद्यालय जैंतपुर में मुखिया संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, राजद प्रवक्ता डॉ विक्रम सिंह आदि ने 142 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल राशि का […]
सरैया. प्रखंड के जगत सिंह उच्च विद्यालय मणिकपुर में जिला पार्षद इंदू राय, रामप्रीत राय व एचएम ब्रजकिशोर सिंह ने 200 छात्रों के बीच साइकिल राशि का वितरण किया. वहीं उच्च विद्यालय जैंतपुर में मुखिया संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, राजद प्रवक्ता डॉ विक्रम सिंह आदि ने 142 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल राशि का वितरण किया. प्रावि शिउरी गोपीनाथपुर संकुल के 10 विद्यालयों में भी छात्रवृत्ति राशि का वितरण हुआ. मौके पर बीइओ विजय कुमार झा, कृष्ण किशोर महतो, पंकज चौधरी आदि भी थे.