सकरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक
सकरा. प्रखंड के जोगनी गांव में शनिवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड युवा अध्यक्ष हरिनंदन ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इसमें पार्टी नेता अमरेंद्र चौधरी का शव पोखर में मिलने को लेकर आक्रोश प्रकट किया गया. कार्यकर्ताओं ने हत्या की आशंका प्रकट करते हुए मामले की जांच कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग […]
सकरा. प्रखंड के जोगनी गांव में शनिवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड युवा अध्यक्ष हरिनंदन ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इसमें पार्टी नेता अमरेंद्र चौधरी का शव पोखर में मिलने को लेकर आक्रोश प्रकट किया गया. कार्यकर्ताओं ने हत्या की आशंका प्रकट करते हुए मामले की जांच कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग वरीय अधिकारियों ने करने का निर्णय लिया. बैठक में अभिषेक रंजन, मनीष कुमार, मो रजा अंसारी, चंदन कुमार, मो नौशाद आदि मौजूद थे. सकरा में सांसद ने की सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण की अनुशंसा सकरा. सांसद अजय निषाद ने प्रखंड के गनियारी स्थित महदलित टोला में सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की अनुशंसा डीएम से की है. पैगंबरपुर पंचायत के मुखिया इंद्रभूषण सिंह अशोक ने बताया कि सड़क के अभाव में टोले के एक हजार की आबादी प्रभावित है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए 1999 में भू अर्जन पदाधिकारी को आवेदन दिया था. निबटारा नहीं होने के कारण सड़क निर्माण लंबित है.