बहुमंजिला इमारत का गलत नक्शा पास करने में नपे दो कर्मी

डीएम आवास के बगल में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत का मामला – सालों से एमआरडीए में लंबित है तीस केस – एक माह में सुनवाई के बाद सुनाये जायेंगे फैसला – एमआरडीएम के क्लर्क व कोषपाल हटाये गये संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर आयुक्त ने सालों से संचिका को दाब कर रखने व गलत नक्शा पास करने की शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 2:03 AM

डीएम आवास के बगल में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत का मामला – सालों से एमआरडीए में लंबित है तीस केस – एक माह में सुनवाई के बाद सुनाये जायेंगे फैसला – एमआरडीएम के क्लर्क व कोषपाल हटाये गये संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर आयुक्त ने सालों से संचिका को दाब कर रखने व गलत नक्शा पास करने की शिकायत के बाद एमआरडीए के तीन कर्मचारियों के दो कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. दोनों कर्मचारी एमआरडीए में नक्शा सेक्शन में कार्यरत थे. इसमें दिनचर्या लिपिक मो कमाल आरिफ व कोषपाल सह दिनचर्या लिपिक विनय कुमार सिंह शामिल है. दोनों को वहां से हटा कर नगर निगम में योगदान देने को कहा गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि एमआरडीएम में मात्र तीस केस है. जो सालों से लंबित है. इसके अलावा इन दिनों वहां कोई कार्य नहीं है. बावजूद चार-चार कर्मचारियों की तैनाती है. इसके कारण वहां से दो कर्मियों को तत्काल हटाया गया है. एक माह के भीतर सभी लंबित केसों की सुनवाई कर फैसला सुनाया जायेगा. इसके बाद आगे कोई और फैसला लिये जायेंगे. हालांकि, चर्चा है कि नगर आयुक्त ने डीएम आवास के बगल में एक डॉक्टर का बने बहुमंजिला इमारत का नक्शा पास करने में इन कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हुई है. इसके बाद इन्हें वहां से हटाया गया है.

Next Article

Exit mobile version