मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली अजरकवां मोहल्ला के पास शनिवार सुबह नौवीं की छात्रा के साथ छेड़खानी करने प्रयास किया गया. इसका विरोध करने पर आरोपित युवक ने छात्रा की जमकर धुनाई कर दी. इससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गयी. छात्रा के शोर पचाने पर स्थानीय लोग जुट गये और आरोपित युवक वहां से फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता के परिजनों को मामले की जानकारी दी गयी. जहां से उसे सदर अस्पताल के महिला वार्ड में भरती कराया गया.
बताया जाता है कि पीडिणता शहर के एक नामी बालिका स्कूल की नौवीं की छात्रा है. वह सुबह पैदल ही स्कूल के लिए अकेली ही निकली. घर से चंद कदम की दूरी पर छात्रा के गांव के एक युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया व अपनी ओर खींचने लगा. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो युवक जबरदस्ती करने लगा. इस पर छात्रा शोर मचाने लगी.
शोर होता देख युवक ने उस पर लात व मुक्कों से हमला कर दिया. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. छात्रा की आवाज पर स्थानीय लोग जुटने लगे. लोगों को आता देख युवक वहां से भाग गया. पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज नहीं किया है. छात्रा परिजनों ने बताया कि गांव का युवक पीड़िता के छोटे भाई को पीट रहा था. वह उसे बचाने गयी थी. इसी क्रम में युवक ने उसकी भी पिटाई कर दी जिसमें वह घायल हो गयी. हालांकि पीड़िता के छोटे भाई का इलाज कहां कराया गया, परिजनों ने इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया.