एस्सेल कंपनी कर रहा किसानों का शोषण

किसानों ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री को सौंपा ज्ञापनकहा, कृषि यांत्रिकीकरण योजना में हो रहा किसानों को शोषण वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्वामी सहजानंद किसान मजदूर संगठन के भगवानपुर स्थित कार्यालय में शनिवार को चाय पार्टी आयोजित की गयी. इसमें लोक स्वास्थ्य मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने भाग लिया. कि सानों ने मांगपत्र देकर उन्हें अपनी समस्याओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 11:02 AM

किसानों ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री को सौंपा ज्ञापनकहा, कृषि यांत्रिकीकरण योजना में हो रहा किसानों को शोषण वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्वामी सहजानंद किसान मजदूर संगठन के भगवानपुर स्थित कार्यालय में शनिवार को चाय पार्टी आयोजित की गयी. इसमें लोक स्वास्थ्य मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने भाग लिया. कि सानों ने मांगपत्र देकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. किसानों का आरोप है कि एस्सेल कंपनी किसानों का शोषण कर रही है. कंपनी समय पर बिजली नहीं देती है. लेकिन, बार-बार बिल अनाप-शनाप भेज परेशान कर रही है. गांवों में सही से पांच घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है. कृषि यंत्रों का मूल्य भी कृषि मेला में अनाप-शनाप रहता है. बाजार मूल्य से मेला में सामान की दोगुनी कीमत रहती है. अभी तक पैक्सों के माध्यम से धान की खरीद शुरू नहीं हुई. बिचौलियों व अधिकारियों की मिलीभगत से नौ सौ से 11 सौ रुपये क्विंटल धान बिक रहा है. इसमें पैक्स अध्यक्ष के इस चट्टे-बट्टे में शामिल हैं. फर्जी एलपीसी बनाकर धान उठाव कर प्रखंड स्थित गोदाम में बिचौलिये महंगे दर पर धान बेचेंगे. अभी तक किसानों के बीच फैलिन भुगतान नहीं हुआ है. संगठन के जिलाध्यक्ष नवल किशोर शर्मा ने किसानों के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की मांग मंत्री से की.

Next Article

Exit mobile version