डीएम पहुंचे अस्वस्थ्य शांति समिति के सदस्य मिलने

मुजफ्फरपुर. शांति समिति के सदस्य वसिउल हक रिजवी से शनिवार को उनके आवास पर जिलाधिकारी अनुपम कुमार शाम चार बजे पहुंचे. उनका हालचाल जाना. नववर्ष की शुभकामना के साथ-साथ स्वास्थ्य होने की कामना की. बताया जाता है कि डीएम अनुपम कुमार शाम में दाता शाह व मुजफ्फर शाह के मजार पर चादरपोशी के लिए जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 11:02 AM

मुजफ्फरपुर. शांति समिति के सदस्य वसिउल हक रिजवी से शनिवार को उनके आवास पर जिलाधिकारी अनुपम कुमार शाम चार बजे पहुंचे. उनका हालचाल जाना. नववर्ष की शुभकामना के साथ-साथ स्वास्थ्य होने की कामना की. बताया जाता है कि डीएम अनुपम कुमार शाम में दाता शाह व मुजफ्फर शाह के मजार पर चादरपोशी के लिए जा रहे थे. इसी क्रम में वह शांति समिति के सदस्य वसिउल हक रिजवी के आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंच गये. बता दें कि, 19 अक्तूबर को बोचहां थाना के गरहां गांव के समीप शांति समिति के सदस्य दुर्घटना ग्रस्त हो गये थे. इसके बाद उनका इलाज बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में कराया गया था. फिर चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. डीएम के साथ उपमेयर सैयद माजिद हुसैन, वार्ड 44 के पार्षद पुत्र राजा के अलावा नगर थाना के दारोगा नसीम अहमद साथ थे.

Next Article

Exit mobile version