वार्ता विफल, आधी रात तक धरने पर बैठे रहे लोग … विनय जी
– बात नहीं बनता देख आक्रोशित हुए मोहल्लेवासी – वक्फ बोर्ड के इंस्पेक्टर को बरखास्त होने तक जारी रहेगा धरना संवाददाता, मुजफ्फरपुर कमरा मोहल्ला में वक्फ की जमीन को लेकर सिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का घेराव करने के लिए पहुंचे लोगों को चेयरमैन ने रात्रि 12 बजे बातचीत के लिए बुलाया. इस दौरान मोहल्ले […]
– बात नहीं बनता देख आक्रोशित हुए मोहल्लेवासी – वक्फ बोर्ड के इंस्पेक्टर को बरखास्त होने तक जारी रहेगा धरना संवाददाता, मुजफ्फरपुर कमरा मोहल्ला में वक्फ की जमीन को लेकर सिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का घेराव करने के लिए पहुंचे लोगों को चेयरमैन ने रात्रि 12 बजे बातचीत के लिए बुलाया. इस दौरान मोहल्ले के लोगों की तरफ से मौलाना सैयद काजिम सबिब, सैयद नजीर हुसैन, सफी हसन, सहजाद व मौलाना ताहिद उनसे बात करने मोहम्मद शमसाद के आवास पर गये. बातचीत के दौरान काफी गरमा-गरम बहस हुई. मौलाना की मांग थी कि वक्फ की जमीन जल्द मापी कराये और साढ़े सात कट्ठा जमीन को वापस दिलाये. वक्फ बोर्ड के इंस्पेक्टर आरिफ रजा को बरखास्त करें. कमरा मोहल्ला स्थित तखी खां वक्फ स्टेट के मोतवल्ली आबिद हुसैन को हटाये, लेकिन इन मांगों पर चेयरमैन ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि कार्रवाई हो रही है. इसके बाद मौलाना व उनके समर्थक भड़क गये. लोगों का कहना था जब तक इस मामले को नहीं निपटाते, तब तक हम वापस नहीं जाने देंगे. इस बीच चेयरमैन के विरोध में एक सौ से अधिक लोगों ने नारेबाजी भी की. इसके बाद लोग वहीं सड़क किनारे खड़े रहे. लोगों का कहना था हमलोग रात भर यही रूकेंगे. चेयरमैन को जाने नहीं देंगे. इसके बाद लकड़ी जला लोग सड़क पर ही खड़े हो गये.
