श्रीलंका में घिरे मुजफ्फरपुर के छह दर्जन मजदूर!
मुजफ्फरपुर. श्रीलंका के एक स्टील फैक्टरी में मुजफ्फरपुर, झारखंड व उत्तर प्रदेश के करीब 75 मजदूर बंधक बने हुए है. बताया जाता है कि चार-पांच रोज से इन मजदूरों को एक कमरे में बंद कर रखा गया है. उन्हें भोजन तक भी नहीं दिया जा रहा है. हालांकि, एक मजदूर के पास व्हॉटस एप्प सुविधा […]
मुजफ्फरपुर. श्रीलंका के एक स्टील फैक्टरी में मुजफ्फरपुर, झारखंड व उत्तर प्रदेश के करीब 75 मजदूर बंधक बने हुए है. बताया जाता है कि चार-पांच रोज से इन मजदूरों को एक कमरे में बंद कर रखा गया है. उन्हें भोजन तक भी नहीं दिया जा रहा है. हालांकि, एक मजदूर के पास व्हॉटस एप्प सुविधा जिससे वह इस संबंध में लोगों को जानकारी देकर बचाने की अपील कर रहे है. बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के तीस से पैंतीस मजदूर श्रीलंका के एक स्टील फैक्टरी में काम करने पहुंचे. जहां यूपी व झारखंड के भी मजदूर काम कर रहे है. इन मजदूरों को तय की गयी मासिक से कम राशि कंपनी ने दिया, जिसका मजदूरों ने विरोध किया. इनके विरोध करने पर कंपनी के मालिक ने सभी को कमरे में बंधक बना लिया है. हालांकि, मामले में अधिकारीक तौर पर इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन, सोशल मीडिया पर यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है.