13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटरा :: बकुची व नगवारा में 26 घर जले, 25 लाख का नुकसान

कटरा प्रखंड के बकुची व नगवारा में आग लगने से 26 घर जल गये़ इस दौरान घंटों अफरातफरी मची रही़ इसमें लगभग 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है़

बकुची में बिजली तार की चिंगारी तो नगवारा में कचरे से लगी आग दो बाइक, ट्रैक्टर सहित अन्य सामान जलने से बेघर हुए लोग बकुची के दो परिवार में एक मई होनी है बेटियों की शादी, प्रतिनिधि, कटरा प्रखंड के बकुची व नगवारा में आग लगने से 26 घर जल गये़ इस दौरान घंटों अफरातफरी मची रही़ इसमें लगभग 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है़ समाजसेवी शंभु कुमार ने बताया कि बकुची में बिजली के तार से निकली चिंगारी से सुकेश पासवान, ललन पासवान, मुकेश पासवान, मनीष पासवान, मनोहर पासवान, राजकुमार पासवान, दुर्गा देवी, विनोद पासवान, दिलीप पासवान, विष्णुदेव पासवान, राजकिशोर पासवान, राजेन्द्र पासवान, सुरेंद्र पासवान, रामदयाल पासवान, शिवचंद्र पासवान, प्रवीण पासवान, पिंकी देवी, राजकुमार पासवान के घर जल गये. इसमें ललन पासवान ,सुकेश पासवान की एक-एक बाइक व दुर्गा देवी के ट्रैक्टर सहित अन्य लोगों के सामान जल गये. वहीं नगवारा में कचरा जलाने के क्रम में आग लगने से रामसखी देवी, सोमारी देवी, पूजा देवी, रंजू देवी, देवसुंदर देवी, ममता देवी के घर का सारा सामान जल गया. बकुची निवासी ललीता देवी व नगवारा निवासी देवसुन्दर देवी की बेटी की शादी एक मई काे होनी है़ सारा सामान जलने से दोनों रो-रोकर बेहोश हो जाती रही. बार-बार कह रही थी कि केना होतई हमर बेटी की शादी. बकुची में पंडाल निर्माता दीपक टेन्ट हाउस का पंडाल, बाजा, कुर्सी, टेबल सहित अन्य सामान जल गये. संचालक विजय साह ने कहा कि लगभग दो लाख रुपये की क्षति हुई है. ग्रामीण व फायरब्रिगेड दस्ते के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. सीओ मधुमिता कुमारी ने कहा कि अग्निपिड़ितों को चिह्नित कर अविलंब सरकारी सहायता दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें