5 और 10 जुलाई को जिला परिषद के 26 सैरात का होगा डाक

5 और 10 जुलाई को जिला परिषद के 26 सैरात का होगा डाक

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 1:23 AM

मुजफ्फरपुर. जिला परिषद के सैरातों के वित्तीय वर्ष 2024 – 25 की बंदोबस्ती के लिए तिथि तय कर दिया गया है़ जिला अभियंता जिला परिषद ने बंदोबस्त को लेकर सूचना जारी कर दिया है़ जिला परिषद कार्यालय में 26 सैरात का डाक होगा़ इसमें भाग लेने वालों को कुछ शर्त दिया गया है डाक में भाग लेने के लिए वही व्यक्ति सक्षम होंगे, जो डाक से पूर्व निर्धारित सुरक्षित जमा का 25 प्रतिशत जमा करेंगे.डाक करने वाले को आवेदन पत्र के साथ चरित्र प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा. प्रमाण पत्र नहीं होने पर स्वप्रमाणित घोषणा पत्र देना होगा. वैसे व्यक्ति इसमें भाग नहीं लेंगे, जिस पर जिला परिषद का पहले से बकाया हो. सभी सैरात के अलग अलग डाक की प्रक्रिया होगी. बंदोबस्ती की पहली तिथि 5 जुलाई और दूसरी 10 जुलाई होगी. सैरात का नाम औराई में आलमपुर सिमरी, भैरव स्थान ऐतवारी मेला, भैरव स्थान बसंत पंचमी मेला, कुढ़नी के महंत मनियारी हाट, कमतौल विषहर मेला, सरैया का बसैठा हाट, सरैया हाट. पारु का जाफरपुर हाट, पारु हाट, बंदरा का सिमरा हाट, गायघाट का सुस्ता घाट, बोचहां का झपहां बेलहिया घाट, सकरा का मझौलिया हाट, मीनापुर डुमरिया चांदपरना हाट, मड़वन करजा विशहर मेला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version