22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 हजार स्टूडेंट्स ने नहीं भरा द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म, मिलेगा एक और मौका

26 हजार स्टूडेंट्स ने नहीं भरा द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म, मिलेगा एक और मौका

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2023-27 के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. अबतक 1.8 लाख स्टूडेंट्स ने ही परीक्षा फॉर्म भरा है. पिछले सेमेस्टर से करीब 26 हजार विद्यार्थियों की संख्या कम है. ऐसे में विश्वविद्यालय की ओर से इन स्टूडेंट्स को फॉर्म भरने के लिए एक और मौका दिया है. कहा है कि जिन कॉलेजों में किसी कारण से विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके हों. वे इस मौके का लाभ उठाकर फॉर्म भर लें. इसी महीने द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होनी है. विश्वविद्यालय की योजना के अनुसार थ्योरी की परीक्षा से पहले 15 जून से पहले प्रायोगिक परीक्षा होगी. काॅलेजाें में होम सेंटर पर ही प्रायोगिक परीक्षा होगी, इसके लिए नजदीकी कॉलेज से एक्सटर्नल बुलाए जाएंगे. इस परीक्षा को लेकर 50 से अधिक केंद्र बनाने की तैयारी है. बता दें कि प्रथम सेमेस्टर में 1.42 लाख स्टूडेंट्स ने नामांकन कराया था. इसमें से आठ हजार से अधिक स्टूडेंट्स प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे. द्वितीय सेमेस्टर में यह संख्या 26 हजार पहुंचने पर विश्वविद्यालय ने एक और मौका दिया है. कुछ कॉलेजों की ओर से अनुरोध किया गया है कि चुनाव व अन्य कारणों से कुछ स्टूडेंट्स फॉर्म नहीं भर सके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें