जेल में नक्सलियों ने अनशन तोड़ा
– 25 दिसंबर से बैठे थे अनशन पर- मणिपुर के इरोम शर्मिला की रिहाई की कर रहे मांगमुजफ्फरपुर. मणिपुर जेल में 14 सालों से अनशन पर बैठी इरोम शर्मिला की रिहाई के समर्थन में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में अनशन पर बैठ नक्सलियों ने मंगलवार को अपना अनशन समाप्त कर दिया. यह नक्सली 25 […]
– 25 दिसंबर से बैठे थे अनशन पर- मणिपुर के इरोम शर्मिला की रिहाई की कर रहे मांगमुजफ्फरपुर. मणिपुर जेल में 14 सालों से अनशन पर बैठी इरोम शर्मिला की रिहाई के समर्थन में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में अनशन पर बैठ नक्सलियों ने मंगलवार को अपना अनशन समाप्त कर दिया. यह नक्सली 25 दिसंबर से इरोम के समर्थन में अनशन पर बैठे थे. नक्सलियों के अनशन समाप्त होने के बाद जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली है. अनशन समाप्त होने के बाद नक्सलियों को खाना खिलाया गया. पिछले 11 दिन से अनशन पर बैठे कुछ नक्सलियों की हालत भी बिगड़ गयी थी. जिन नक्सलियों की हालत बिगड़ी थी. उसे अनशन पर से उठा दिया गया था. अनशन के दौरान नक्सलियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया था. यह अनशन शिवहर मंडल कारा व सीतामढ़ी मंडल कारा में बंद नक्सलियों भी दे रहे थे. सेंट्रल जेल में 35 नक्सली बंद है. सभी नक्सली सेल में ही अनशन पर थे. नक्सलियों के अनशन के दौरान सेल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी थी. सेल में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गयी है. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण अनशन के लिये नक्सलियों ने आवेदन दिया था. इसके बाद अपनी अनशन कार्यक्रम प्रारंभ किया है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी. अनशन के दौरान नक्सलियों की किसी भी प्रकार की कोई गतिविधि नहीं देखी गयी.