नये ऊर्जा के साथ काम करें चौरसिया समाज

फोटो माधव मुजफ्फरपुर. नागवंशी न्यास परिषद के तत्वावधान में साहु रोड स्थित अतिथि भवन में चौरसिया बरई तम्बोली व नागवंशी उत्थान सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन जगदीश चौधरी ने दीप जला कर किया. विशिष्ट अतिथि के रू प में आये पूर्व नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 8:03 PM

फोटो माधव मुजफ्फरपुर. नागवंशी न्यास परिषद के तत्वावधान में साहु रोड स्थित अतिथि भवन में चौरसिया बरई तम्बोली व नागवंशी उत्थान सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन जगदीश चौधरी ने दीप जला कर किया. विशिष्ट अतिथि के रू प में आये पूर्व नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चौरसिया समाज का उत्थान उनके जागरुक बनने में निहित है. वैश्य समाज के अंतर्गत आने वाले चौरसिया समाज नये ऊर्जा के साथ काम करें ताकि उनकी सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक स्थित में परिवर्तन लाया जा सके. प्रो आरपी विद्यार्थी ने कहा कि शिक्षा, संस्कार और संस्कृति के माध्यम से ही हम अपनी जातिये जड़ताओं से ऊपर उठ पायेंगे. सम्मेलन में अनिल चौरसिया, जयदेव भगत, स्वदेश कुमार, सुभाष चौधरी, दीपक चौरसिया आदि ने भी अपने अपने विचार रखे. मौके पर नागवंशी न्यास परिषद के अध्यक्ष लखी नारायण, उपाध्यक्ष उमा शंकर भगत, संजय कुमार, संजय कुमार नागवंशी, सुजीत कुमार, प्रमोद कुमार, दीपक कुमार नागवंशी ने सम्मेलन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभायी. इस अवसर पर राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान में पूरे भारत में बारहवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शुभानिल कृष्ण को सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version